नकली रेमडेसिविर गिरोह का पर्दाफाश, छह लोग गिरफ्तार

नकली रेमडेसिविर गिरोह का पर्दाफाश, छह लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

चंडीगढ़, 18 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहवार, अरशद खान, मोहम्मद अरशद, हरियाणा के प्रदीप सरोहा, पंजाब के मोहाली के शाह नजर और शाह आलम के रूप में हुई है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि रूपनगर पुलिस ने शीशियों को बनाने के लिए इस्तेमाल डिजाइन और पैकेजिंग सामग्री, दो करोड़ रुपये की नकदी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और चंडीगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली चार कारें जब्त की हैं।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश