आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर झूलता मिला शव

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर झूलता मिला शव

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

चित्रकूट (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) जिले के मऊ थानाक्षेत्र के टिकराटोला गांव में एक किसान ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘टिकराटोला गांव में बुधवार आधी रात बाद दो बीघे कृषि भूमि के किसान ओमप्रकाश पासी (38) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह फंदे से उतारकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।’’

read more: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, ​बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जा…

चौरसिया ने मृत किसान की पत्नी अनिता के हवाले से बताया, ‘‘आर्थिक तंगी की वजह से घर में अक्सर विवाद होता रहता था, बुधवार देर रात भी घर खर्च को लेकर विवाद हुआ था।’’ मऊ के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवदीप शुक्ला ने बताया, ‘‘टिकराटोला गांव में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली है। अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई जा रही है।’’

read more: कांग्रेस ने मप्र चुनाव आयोग पर ‘दोहरे मापदंड’ का आरोप लगाया, निर्वा…