हल्द्वानी (नैनीताल), 11 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रहने वाले एक किसान ने यहां के काठगोदाम क्षेत्र में एक होटल के कमरे में रविवार तड़के कथित तौर पर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस ने यहां बताया कि मृतक किसान की पहचान काशीपुर के पैगा गांव निवासी सुखवंत सिंह (40) के रूप में हुई है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह जमीन के नाम पर अपने साथ हुई चार करोड़ रुपए की ठगी को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
उसने बताया कि सिंह अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया था और वापसी में उसने काठगोदाम क्षेत्र में एक होटल में कमरा लिया जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस के अनुसार, होटल के कमरे में सिंह के साथ उसकी पत्नी प्रदीप कौर (40) और बेटा गुरसहेज सिंह (14) भी मौजूद थे ।
पुलिस के अनुसार, प्रदीप कौर ने पूछताछ में बताया कि रात करीब तीन बजे अचानक उसके सिर में चोट लगने से उसकी आंख खुली तो उसने अपने पति को बहुत आक्रोशित पाया जिसे देखकर वह चिल्ला पड़ी ।
उसने बताया कि इसी बीच उसने अपने बेटे को उठाया और होटल के रिसेप्शन पर मदद मांगने के लिए कमरे से बाहर भागी।
कौर ने बताया कि उनके कमरे से बाहर निकलते ही सिंह ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तभी उन्हें गोली चलने की आवाज आयी ।
पुलिस ने बताया कि होटल प्रबंधक ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और लहूलुहान हालत में पड़े सिंह को तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गयी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
उसने बताया कि घटना से सदमे में आई मृतक की पत्नी और उसके बेटे को भी अस्पताल ले जाया गया जहां प्रदीप कौर की चोटों का भी उपचार किया गया ।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसका चिकित्सकों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है और इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक सबूत भी इकट्ठा कर लिए गए हैं ।
मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने आपबीती बयान की थी।
उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ।
वायरल हुए वीडियो में सिंह ने कुछ लोगों पर जमीन के नाम पर उससे करीब चार करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।
किसान ने अपने वीडियो में कहा है कि कुछ लोगों ने उसे बक्सौरा गांव में सात एकड़ जमीन दिखाई थी लेकिन रजिस्ट्री किसी अन्य भूमि की कर दी। उसने आरोप लगाया कि इस सौदे में उससे तीन करोड़ रुपए नकद और एक करोड़ रुपए बैंक खाते में लिए गए। सिंह ने इस संबंध में उन लोगों के नाम भी लिए हैं जिन्होंने उससे जमीन के नाम पर कथित तौर पर ठगी की।
सिंह ने वीडियो में यह भी दावा किया कि उसने इस संबंध में उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी ।
इस बीच, देहरादून में कांग्रेस ने किसान की आत्महत्या को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कुशासन और पुलिस प्रशासन की विफलता का सीधा परिणाम बताया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘किसान के साथ जमीन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी हुई लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रणाली की बेरुखी ने एक किसान की जान ले ली।’’
अमरजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस प्रकरण की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करती है ।
भाषा सं दीप्ति सिम्मी
सिम्मी