शरद पवार के बाद फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति चुनाव से किया किनारा, चुनाव लड़ने से किया इंकार

शरद पवार के बाद फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति चुनाव से किया किनारा! Farooq Abdullah withdraw his name to candidate for President of India

  •  
  • Publish Date - June 19, 2022 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली: Farooq Abdullah withdraw his name भारत में जुलाई में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा। रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। वहीं, नामांकन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई और 29 जून नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिनमें से तीन के पर्चा को उचित दस्तावेजों के अभाव में खारिज कर दिया गया है। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों की सूची में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के हबीब खान और उनके बेटे बना रहे भगवान जगन्नाथ के लिए रथ, डेढ़ महीने से कर रहे हैं मेहनत

Farooq Abdullah withdraw his name फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनने से इन्कार कर दिया। उन्‍होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मैं इस प्रस्ताव के बाद खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे विपक्ष के कई नेताओं ने फोन कर मेरी उम्मीदवारी के समर्थन का पूरा यकीन दिलाया है।

Read More: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 3 दिनों से बंद है कार्गो सेवा, जाम हुए कार्गो गुड्स, क्यों बने ऐसे हालात?

डा. अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने इस अप्रत्याशित घटनाक्रम पर अपने वरिष्ठ सहयोगियों और स्वजन के साथ विस्तार से चर्चा की है। मगर इस समय जम्मू कश्मीर अत्यंत मुश्किल और महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है और यहां मेरी ज्यादा जरूरत है। अभी सक्रिय राजनीति में मुझे बहुत कुछ करना है। मैं ममता दीदी का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे नाम का प्रस्ताव रखा। मैं उन सभी वरिष्ठ नेताओं का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे समर्थन का यकीन दिलाया है।

Read More: 20 जून से सिंगापुर और इंडोनेशिया दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, बाली शहर में पर्यावरण सेमिनार में होंगे शामिल

दरअसल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन दिन पहले नई दिल्ली में पूरे देश में भाजपा के विरोधी दलों के प्रमुख नेताओं व मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था।

Read More: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से महिला के परिजनों ने की मारपीट, बीमारी से थी परेशान, लेकिन डॉक्टर नहीं कर रहे थे ईलाज