चार बच्चों की हत्या कर पिता ने खुद फांसी खायी

चार बच्चों की हत्या कर पिता ने खुद फांसी खायी

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के डूंगलापानी गांव में बाबू नामक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों राकेश, भागिया, विक्रम एवं गणेश की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने खुद फांसी लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे।

कुमार ने बताया कि चारों बच्चों की उम्र दो साल से आठ साल के बीच है और बच्चों के गले में रस्सी के निशान भी पाये गये है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक शराब का आदी था और संभवतया उसने नशे में घटना को अंजाम दिया है। उसका अपनी पत्नी के साथ 8-10 दिन पहले विवाद हो गया था जिसके बाद पत्नी पीहर चली गई थी।

बच्चों की मां ने अपने पति के खिलाफ बच्चों की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन