चाईबासा में देशी बम विस्फोट में पिता की मौत, पुत्र घायल

चाईबासा में देशी बम विस्फोट में पिता की मौत, पुत्र घायल

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 01:07 PM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 01:07 PM IST

चाईबासा, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु में भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों के देशी बम (आईईडी) विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसका सात साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रेंगड़ाहातु में शुक्रवार को अपराह्न चार बजे देशी बम विस्फोट हुआ जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि बाद में अस्पताल में पिता की मौत हो गयी जबकि बेटे की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घायल बच्चे का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है।

नक्सली जिले के कोल्हन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ही आइईडी विस्फोटक लगा रहे हैं जिसकी चपेट में आने से सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम नागरिक और मवेशी भी मौत का शिकार हो रहे हैं।

शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सली अब आम नागरिकों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।

भाषा सं, इन्दु पारुल राजकुमार

राजकुमार