पिता ही निकला हत्यारा…बेटे की बॉडी को किए छोटे-छोटे टुकड़े, फिर की ऐसी हैवानियत

crime news: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं।

पिता ही निकला हत्यारा…बेटे की बॉडी को किए छोटे-छोटे टुकड़े, फिर की ऐसी हैवानियत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 24, 2022 8:06 pm IST

crime news : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। इसके बावजूद क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नया मामला गुजरात के अहमदाबाद के वासणा एरिया में मिला है।  जहां बिना सिर, हाथ और पैरों के अज्ञात युवक का शव मिला था।

अहमदाबाद में 22 जुलाई को हाथ, पैर और सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या उसके पिता ने ही की है। पुलिस के अनुसार, बेटा शराब और ड्रग्स का आदी था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : ‘लव जिहाद’ में मुस्लिम लड़के को फंसाने हायर की गई थी लड़की, BJP नेता ने ऐसे रचा था षड़यंत्र 

 ⁠

बेटे मौत के बाद आरोपी पिता अहमदाबाद के कालूपुर बाजार गया, वहां से ग्राइंडर मशीन ले आया। इसके बाद उसने बेटे के शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए। फिर उन टुकड़ों को कचरे वाली काली पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था। अब तक पुलिस को शरीर और पैर बरामद हुए हैं। अभी तक की पूछताछ में बेटे की नशे की आदत के चलते पिता द्वारा उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री की पुत्रवधू से बदमाश ने की ऐसी हरकत, परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने दबोचा 

एलिजब्रिज इलाके से कटे हुए पैर मिले थे

इस घटना के 5 दिन बाद वासणा से करीब 3 किलोमीटर दूर एलिजब्रिज इलाके से कटे हुए पैर मिले। इस घटना को लेकर पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस का कहना है कि शव 21 साल के हितेश नाम के युवक का है और उसकी हत्या उसके बुजुर्ग पिता ने की है। आरोपी पिता ने ग्राइंडर से बेटे की बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े किए। इसके बाद कचरे की काली पॉलीथिन में डालकर अंगों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले 5-6 साल से उसका बेटा शराब और नशे का आदी था, उस दिन भी वो शराब पीकर पैसे मांग रहा था। पैसे देने से मना किया तो वह पिता को मारने लगा। इसके बाद पिता ने घर में रखे पत्थर से उसके सिर परवार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।


लेखक के बारे में