Father Raped Two Minor Daughters: दो नाबालिग बेटियों से बलात्कार कर रहा था पिता, 12 साल से कर रहा हैवानियत, ईमेल देखते ही उड़े पुलिस के होश

Father raped two minor daughters for 12 years: राजस्थान के जोधपुर में एक पिता द्वारा अपनी दो नाबालिक पुत्रियों के साथ 12 वर्ष से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

  • Reported By: Ranjan Dave

    ,
  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 11:12 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 11:21 PM IST

Father raped two minor daughters

HIGHLIGHTS
  • 12 साल से पिता ही कर रहा था दो नाबालिक पुत्रियों का शोषण
  • पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज कर शुरू की जांच
  • हवशी पिता की तलाश में जुटी पुलिस

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक पिता द्वारा अपनी दो नाबालिक पुत्रियों के साथ 12 वर्ष से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। (father raped two minor daughters) पुत्री के द्वारा ईमेल के जरिए इस मामले को दर्ज कराया गया है। जिसके बाद जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान पर आरोपी पिता को पकड़ने के लिए दबिश दी है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। आरोपी पिता मौके से फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दो पुत्रियों के साथ 12 वर्षों से अधिक समय से बलात्कार

जोधपुर के नागोरी गेट थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना में जारीये ईमेल पिता के द्वारा अपनी दो पुत्रियों के साथ 12 वर्षों से अधिक समय से बलात्कार किए जाने की शिकायत मिली थी। (father raped two minor daughters)जिसकी पड़ताल करने के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पुत्रियां नाबालिग हैं । नागोरी गेट पुलिस थाने में पोक्सो का मामला दर्ज किया गया है ।

पति-पत्नी के बीच में अनबन होने की बात

प्रारंभिक पड़ताल में पति-पत्नी के बीच में अनबन होने की बात भी सामने आई है। (father raped two minor daughters jodhpur )इधर आरोपी के पिता ने भी अपने पुत्र के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रखी है। पुलिस का कॉल डिटेल के आधार पर हवशी पिता की तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस ने स्पेशल टीम अलग-अलग क्षेत्र में भेजी है।

फिरोजाबाद में भी पिता ने किया बेटी से बलात्कार

इधर उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने गोद ली हुई आठ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष लाइनपार रमित कुमार आर्य के मुताबिक, थाना लाइनपार में रहने वाली एक महिला ने रविवार को अपने ही पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। महिला का आरोप था कि उसे कोई बेटी नहीं थी, इसलिए वह आठ साल पहले अपने भाई की बेटी को गोद लिया था। महिला ने बताया कि आठ दिन पहले जब वह घर पर नहीं थी तो उसके पति ने गोद ली गयी आठ साल की बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, फिर मौका देखकर वहां से फरार हो गया। डरी-सहमी मासूम ने मुझे पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायात की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू की।

इन्हे भी पढ़ें:-