एफबीआई ने अमेरिकी स्वास्थ्य तंत्र पर ‘रैनसमवेयर’ हमले को लेकर किया आगाह

एफबीआई ने अमेरिकी स्वास्थ्य तंत्र पर ‘रैनसमवेयर’ हमले को लेकर किया आगाह

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

बोस्टन (अमेरिका) 29 अक्टूबर (एपी) अमेरिका की संघीय एजेंसियों ने आगाह किया कि साइबर अपराधियों द्वारा अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल तंत्र पर किए जाने वाले हमले लगातार बढ़ रहे हैं।

एफबीआई और दो अन्य संघीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से आगाह किया कि उन्हें ‘‘ अमेरिकी अस्तपालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के खिलाफ साइबर अपराध बढ़ने की विश्वसनीय जानकारी मिली है।’’

उसने कहा कि कुछ संदिग्ध समूह , ‘‘ डाटा चोरी और स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित’’ करने वाले हमले कर रहे हैं।

इन साइबर हमलों को ‘रैनसमवेयर’ कहा जाता है, जिसमें डाटा तक पहुंच बाधित कर दी जाती है और इसके बाद पैसे की मांग की जाती है। पैसे मिलने पर ये समूह एक ‘सॉफ्टवेयर की’ प्रदान करते हैं, जिसके जरिए संबंधित डाटा दोबारा प्राप्त होता है।

एपी

निहारिका धीरज

धीरज