गत्ते गोदाम में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

गत्ते गोदाम में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Fierce fire in cardboard warehouse

गत्ते गोदाम में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Fierce fire in cardboard warehouse

Modified Date: December 23, 2022 / 03:45 pm IST
Published Date: December 23, 2022 2:11 pm IST

नोएडा: Fierce fire in cardboard warehouse उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव में शुक्रवार सुबह गत्ते के एक गोदाम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

Read More: ‘रूह आफजा’ प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. अदालत ने सुनाया ऐसा फैसला कि खुशी से झुम उठेंगे आप 

Fierce fire in cardboard warehouse बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मिलक लच्छी गांव में गत्ते के एक गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।

 ⁠

Read More: गहरी खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत, 4 घायल

सिंह के अनुसार, गत्ते के गोदाम में आग लगने से वहां सो रहे बाबूराम (33) और अवनीश (32) बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को बिसरख स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह के मुताबिक, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।