Lucknow train fire news
तमिलनाडु: Lucknow train fire news तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से आग में झुलस कर 10 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मदुरै में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के कोच में आग लगी।
अवैध रूप से ले जाया जा रहा था सिलेंडर
रेलवे के अनुसार जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी तब कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे जिसके कारण लगी आग। रेलवे के रूल के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाना सख्त मना है। बताया गया कि जिस कोच में आग लगी है वो एक प्राइवेट कोच था।
Lucknow train fire news रेलवे ने बताया कि प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री गैस सिलेंडर को अवैध तरीके से ले जा रहे थे और इसी वजह से आग लगी होगी। आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए थे लेकिन कुछ यात्रा तेज आग की चपेट में आने से अंदर ही फंसे रह गए और झुलस गए। जिस वजह से इसमें 8 लोगों को मृत्यु हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।