वरमाला के दौरान दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि गुस्सा हो गई दुल्हन, ‘जमकर हुई लड़ाई’, देखें Viral Video

wedding news : शादी के दौरान अजब-गजब के रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। रस्सों के नाम पर अलग-अलग गेम भी खिलाए जाते हैं।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2022 / 08:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

wedding news : शादी के दौरान अजब-गजब के रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। रस्सों के नाम पर अलग-अलग गेम भी खिलाए जाते हैं। इससे शादी का महौल खुशनुमा रहता है, लेकिन कभी-कभी ये रस्में भारी भी पड़ जाते हैं। शादी में वरमाला दूल्‍हा-दुल्‍हन के लिए सबसे यादगार पल होता है। इसको खास बनाने के लिए कई बार दूल्‍हा और दुल्‍हन कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। एक ऐसे ही नवविवाहित दूल्‍हा-दुल्‍हन का वरमाला का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया है।

read more : ‘लंबे समय से मेरा शोषण कर रहा ये शख्स, Video Sex करने की कर रहा मांग’, उर्फी जावेद का सनसनीखेज खुलासा 

इस वीडियो में कपल Rock paper scissors गेम खेलता हुआ नजर आ रहा है। यह गेम दोनों ने इसलिए स्‍टेज पर खेला, ताकि जो भी विजेता होगा वो पहले वरमाला डालेगा। वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर weddingwireindia ने शेयर किया है। इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के मुताबिक, दुल्‍हन का नाम प्रियंका शाह है। वहीं दूल्‍हे का नाम राहिल शाह है। इस वायरल वीडियो को 10 लाख से ज्‍यादा लोग व्‍यूज मिल चुके हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में रब्‍बी शेरगिल का ‘तेरे बिन’ प्‍ले हो रहा है।

read more : अंग्रेजों ने भारत में क्यों बिछाई थी रेलवे लाइन?, इस पुस्तक में सामने आई ये बड़ी सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग 

वीडियो में दूल्‍हा राहिल और दुल्‍हन प्रियंका स्‍टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। पहले दोनों एक दूसरे को वरमाला डालने की कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी इसमें सफल नहीं होता। माला कौन पहले डालेगा? इसका फैसला फिर कपल ने पॉपुलर गेम Rock paper scissors खेलकर किया। यह गेम प्रियंका जीतती हैं। वह राहिल के गले में पहले वरमाला डालती हैं। इसके बाद राहिल प्रियंका के गले में वरमाला डालते हुए दिख रहे हैं।

read more : 13 साल की लड़की का किडनैप कर किया रेप, गांव के ही अधेड़ युवक की करतूत 

और भी है बड़ी खबरें…