महिला पत्रकार के खिलाफ ‘अपमानजनक’ पोस्ट, वीडियो में कही ऐसी बात, आयुर्वेद स्पेशलिस्ट पर FIR दर्ज

एक महिला पत्रकार के खिलाफ कथित ''अपमानजनक'' सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

गुवाहाटी। FIR against Assam’s Ayurveda expert  : असम के एक स्वयंभू पारंपरिक चिकित्सा विशेषज्ञ पर मंगलवार को यहां एक महिला पत्रकार के खिलाफ कथित ”अपमानजनक” सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।  〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में मिले ढांचे के अध्ययन की पीआईएल खारिज, हाईकोर्ट ने कही ये बड़ी बात

आरोपी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) का सदस्य है और मामला दर्ज होने के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। जिस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वह स्थानीय टेलीविजन का एक जाना-पहचाना चेहरा है और टीवी कार्यक्रमों में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए पारंपरिक दवाओं की अनुशंसा करता है। पत्रकार द्वारा सोमवार को उसके खिलाफ लिखित शिकायत दी गई। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: पहले बच्चे के साथ किया कुकर्म, फिर कर दी हत्या, शव को आंगन में दफनाया, पुलिस भी देखकर हैरान

FIR against Assam’s Ayurveda expert  : हाल ही में, आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में महिलाओं के खिलाफ कुछ कथित भद्दी टिप्पणियां की थीं। एक डिजिटल मीडिया हाउस में कार्यरत पत्रकार के पति ने एक समाचार पोस्ट में उसके विचारों की आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें:  महापौर चुने जाने के बाद पार्षदों में MIC सदस्य बनने की होड़, सभापति के लिए भी शुरू हुई जोड़-तोड़

प्रत्यक्ष तौर पर अपने खिलाफ नकारात्मक समाचारों से नाराज़ चिकित्सा विशेषज्ञ ने फेसबुक पर पत्रकार के पति पर निशाना साधा। एक स्थानीय टीवी चैनल के लिए काम करने वाली महिला पत्रकार ने ”पीटीआई-भाषा को बताया, ”उसने फिर मेरे नाम को आरोपों में घसीट मेरा चरित्र हनन करना शुरू कर दिया, अभद्र टिप्पणियां की। मैं अत्यधिक मानसिक दबाव में हूं और चाहती हूं कि व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए और उस पर कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाए।” एजीपी ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। गुवाहाटी प्रेस क्लब ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

और भी है बड़ी खबरें…