उधमपुर में वीपीएन प्रतिबंध का उल्लंघन के मामले में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उधमपुर में वीपीएन प्रतिबंध का उल्लंघन के मामले में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:21 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 10:21 PM IST

जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) सेवाओं के इस्तेमाल पर लगी रोक का उल्लंघन करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मीना शर्मा के खिलाफ मजालता पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मीना पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तीन जनवरी को जारी उस आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है, जिसमें जिले में वीपीएन सेवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था।

प्रवक्ता के अनुसार, मीना शर्मा मजालता क्षेत्र के पलनू गांव की रहने वाली है और उसके मोबाइल फोन नंबर पर वीपीएन सेवाओं का उपयोग किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने आम लोगों से मोबाइल फोन पर वीपीएन और अन्य प्रतिबंधित ऐप का उपयोग न करने की अपील की है।

भाषा

राखी धीरज

धीरज