नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) दिल्ली के दरियागंज इलाके में शनिवार सुबह एक बैंक में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, घटना सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर गोलचा सिनेमा के सामने स्थित एक्सिस बैंक में हुई।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा, ‘आग पर पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग बैंक के एक तल पर एयर-कंडीशनर, फर्नीचर और दस्तावेजों में लगी थी।’
उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी