कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में आग लगी, कई झोपड़ियां जलीं

कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में आग लगी, कई झोपड़ियां जलीं

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

हरिद्वार, चार अप्रैल (भाषा) महाकुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में रविवार को एक बार फिर आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं ।

पुलिस ने बताया कि हवा के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते कई झोपड़ियां मिनटों में जलकर राख हो गई। बजरी वाला बस्ती में लगी आग पर काबू पाने में दमकल की छह गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि आग लगने के करणों का अभी पता नहीं लग पाया है और फिलहाल मौके पर दमकल के अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

यहां कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दस दिन पहले भी इसी क्षेत्र में भीषण आग लगी थी जिसमें कई झोपडियां जल गई थीं।

भाषा सं दीप्ति अर्पणा

अर्पणा