पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रासायनिक कारखाने में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रासायनिक कारखाने में लगी भीषण आग
कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के डोमजुर इलाके में बृहस्पतिवार को एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर तीन दमकल वाहन भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि मोतीझील इलाके में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में घना काला धुआं फैल गया है जिससे निवासियों में दहशत का माहौल है।
अधिकारी ने बताया,’आग लगने से कोई घायल नहीं हुआ है। हमें संदेह है कि आग कारखाने के बाहर रखे भट्ठी में इस्तेमाल होने वाले तेल में लगी होगी।’
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश

Facebook



