ओडिशा के बालासोर में कपास प्रसंस्करण फैक्टरी में आग लगी

ओडिशा के बालासोर में कपास प्रसंस्करण फैक्टरी में आग लगी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:20 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 10:20 PM IST

बालासोर, 17 जनवरी (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को एक कपास प्रसंस्करण फैक्टरी में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर में लगी आग की वजह से हल्दीपाड़ा इलाके की फैक्टरी में लाखों रुपये का कपास और मशीन जलकर खाक हो गई।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आग बुझाने के लिए बास्ता और रूपसा इलाके से अग्निशमन दल को बुलाया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, शॉर्ट-सर्किट इसकी वजह हो सकती है।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश