आंध्र प्रदेश में एचपीसीएल के संयंत्र में आग लगी

आंध्र प्रदेश में एचपीसीएल के संयंत्र में आग लगी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), 25 मई (भाषा) शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के संयंत्र में मंगलवार को आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

सूत्रों के अनुसार एचपीसीएल के पुराने टर्मिनल में क्रूड डिस्टिलेशन इकाई में आग लग गयी। तत्काल आपातकालीन सायरन बजाया गया जिसके बाद कर्मचारी संयंत्र से बाहर निकले।

कुछ कर्मचारियों ने बताया, ‘‘विस्फोट जैसी जोरदार आवाज आई और भयावह आग दिखाई दी। सायरन बजने लगे और हम सब सुरक्षित बाहर आ गये।’’

दमकल वाहनों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश