हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एसडीएम कार्यालय की लाइसेंस शाखा में आग लगी, कई दस्तावेज जले

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एसडीएम कार्यालय की लाइसेंस शाखा में आग लगी, कई दस्तावेज जले

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 01:52 PM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 01:52 PM IST

शिमला, 15 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के पाधार में अनुविभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय की लाइसेंस शाखा में शनिवार को आग लगने से कई दस्तावेज जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने से कंप्यूटर, प्रिंटर और कार्यालय में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जल गए।

अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आंशिक रूप से जले कुछ दस्तावेजों को बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

भाषा साजन राजकुमार

राजकुमार