लुधियाना के एक शोरूम में आग लगी

लुधियाना के एक शोरूम में आग लगी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2023 / 08:00 PM IST,
    Updated On - January 21, 2023 / 08:00 PM IST

लुधियाना, 21 जनवरी (भाषा) पंजाब में लुधियाना के डॉ गुज्जर मल रोड की एक संकरी गली में स्थित दो मंज़िला शोरूम में शनिवार को आग लग गई। घटना में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

शोरूम में ऊनी और सूती सामान रखा हुआ था।

अग्निश्मन विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की 35 गाड़ियों को आग बुझाने में पांच घंटे से ज्यादा वक्त लगा।

भाषा नोमान धीरज

धीरज