जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार सुबह एक महिला की उसके बेटे ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में हुई।
थाना प्रभारी गम्भीर सिंह ने बताया कि महिला पर सड़क पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया गया। सूचना पा कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान सोन देवी के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि महिला के छोटे बेटे संजय का मां से किसी बात पर विवाद हो गया था। गुस्से में संजय ने मां के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, संजय नशे का आदी है और उसका स्वभाव झगड़ालू है।
पुलिस ने बताया कि सोन देवी के पति का निधन हो चुका है और बड़े बेटे सुरेंद्र की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। बेटी सीमा की पांच पहले शादी हो चुकी है।
महिला का शव राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
भाषा बाकोलिया मनीषा
मनीषा