वायु सेना के माइक्रो लाइट विमान को तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित उतारा गया

Ads

वायु सेना के माइक्रो लाइट विमान को तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित उतारा गया

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 02:22 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 02:22 PM IST

( तस्वीरों सहित )

प्रयागराज 21 जनवरी (भाषा) वायु सेना के एक अत्यंत हल्के, दो सीट वाले विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण, उसमें सवार दो पायलटों ने बुधवार को इसे एक तालाब में सुरक्षित उतारा।

डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने यह जानकारी देते हुए बताया यह विमान फाफामऊ और संगम की ओर उड़ान भर के वापस लौट रहा था और तभी इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।

उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलटों ने थाना जॉर्ज टाउन अंतर्गत केपी कॉलेज के पास एक तालाब में विमान को सुरक्षित उतारा।

उन्होंने बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया इसमें स्थानीय गोताखोरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने बताया की इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

भाषा राजेंद्र मनीषा

मनीषा

मनीषा