छत्तीसगढ़ में आबकारी नीति 2026-27 को मंजूरी (sai cabinet ke faisle)
मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2026-27 के प्रस्ताव का अनुमोदन तथा इससे संबंधित समस्त अनुषांगिक कार्यवाहियों के लिए विभाग को अधिकृत किया गया।
Chhattisgarh Cabinet Decision Today: इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में उच्च कोटि का शैक्षणिक संस्थान स्थापित किये जाने हेतु श्री विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को उनके नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान की स्थापना के लिए सेक्टर-18 में चिन्हांकित लगभग 40 एकड़ भू-खण्ड का आबंटन लीज के रूप में एकमुश्त 90 वर्षाें के लिए करने की स्वीकृति प्रदान की है।
एसव्हीकेएम एक ख्याति प्राप्त संस्था है, जो वर्ष 1934 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत तथा वर्तमान में 30 शैक्षणिक संस्थान संचालित है, जोकि एक लाख से अधिक छात्रों को प्रति वर्ष प्री-प्राइमरी से लेकर डॉक्टोरल कार्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करता है। वर्ष 2025 में एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैकिंग में इस संस्था को 52वां रैंक प्राप्त हुआ है। नवा रायपुर में इस राष्ट्रीय स्तर के संस्थान की स्थापना से राज्य में आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूती मिलेगी।
छत्तीसगढ़ आबकारी नीति 2026-27 में कैबिनेट ने क्या निर्णय लिया?
कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी नीति को मंजूरी दी और संबंधित सभी अनुषांगिक कार्यवाहियों के लिए विभाग को अधिकृत किया।
SVKM शैक्षणिक संस्थान के लिए कैबिनेट ने क्या स्वीकृति दी?
कैबिनेट ने नवा रायपुर में SVKM के राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान के लिए सेक्टर-18 में लगभग 40 एकड़ भू-खण्ड 90 वर्षों के लिए लीज पर आबंटित करने की मंजूरी दी।
SVKM संस्थान की विशेषताएँ क्या हैं?
SVKM 1934 से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है, वर्तमान में 30 संस्थान संचालित करता है और प्रति वर्ष 1 लाख से अधिक छात्रों को प्री-प्राइमरी से डॉक्टोरल स्तर तक शिक्षा प्रदान करता है।