कोलकाता में सीईएससी ट्रांसफार्मर में आग लगी
कोलकाता में सीईएससी ट्रांसफार्मर में आग लगी
कोलकाता, नौ नवंबर (भाषा) कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में रविवार सुबह सीईएससी (कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन) के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 100 केवीए ट्रांसफार्मर में सुबह करीब 7.45 बजे आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा प्रचेता प्रशांत
प्रशांत

Facebook



