दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में लगी आग

दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में लगी आग

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 12:39 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 12:39 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अधिकारियों के मुताबिक, आग में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि आग वजीरपुर औद्योगिक इलाके में सौंदर्य प्रसाधनों का उत्पादन करने वाली एक इकाई में लगी।

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के समय इकाई में कोई भी कर्मचारी नहीं था और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश