अमृतसर (पंजाब), चार अप्रैल (भाषा) अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में सोमवार को एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकार दी।
पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के करीब एक दर्जन वाहनों को भेजा गया है। उन्होंने बताया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत के बिजली के तार में आग लग गई और दमकल वाहनों को आग बुझाने में चार घंटे लग गए।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश