झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, दो दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक, आग बुझाने में जुटीं 8 दमकल गाड़ियां

नोएडा की झुग्गी बस्ती में आग, दो दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

Fire breaks out in Noida slum: नोएडा, 20 नवंबर । उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास बनी झुग्गी बस्ती में रविवार की शाम को भयंकर आग लग गई, जिससे इस घटना में दो दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि आग की चपेट में आने से मौके पर स्थित कबाड़ियों के कई गोदाम भी जल गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Fire breaks out in Noida slum: चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में के पास बनी झुग्गी बस्ती में रविवार की शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गयी। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, तथा वहां मौजूद करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गिया जलकर खाक हो गई।

उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती के पास कई कबाड़ियो के गोदाम थे, जिसको आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

read more: Nora Fatehi Dhaka Event: नोरा फतेही ने स्टेज में कर दी ऐसी हरकत, टूट गया फैंस का दिल

read more: पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ जांच पर उच्च न्यायालय की रोक को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को