दिल्ली के बुध विहार में कई झुग्गियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दिल्ली के बुध विहार में कई झुग्गियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 10:17 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 10:17 AM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली के बुध विहार फेज-दो में शनिवार तड़के कूड़े के ढेर में आग लग गई जो आसपास की कई झुग्गियों में फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे ‘संडे बाजार’ रोड पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘आग की सूचना मिलने पर हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं। शुरुआत में आग कचरे तक ही सीमित थी जो तेजी से आसपास की 10 से 12 झुग्गियों में फैल गई।’’

अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल