श्रीनगर, 28 मई (भाषा) शहर के राजबाग इलाके में दो व्यावसायिक इमारतों में आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन और आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने कहा, ‘आज शाम राजबाग इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। यह तेजी से पास की व्यावसायिक इमारत में भी फैल गई।’
उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव