जयपुर में आवासीय भवन की चौथी मंजिल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जयपुर में आवासीय भवन की चौथी मंजिल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 01:11 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 01:11 PM IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बृहस्पतिवार रात आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार, आग लगने की जानकारी मिलते ही इमारत में रह रहे लोग बाहर निकल आए। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया, ‘गांधी नगर थाने के पीछे एक इमारत की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। मालवीय नगर और बाइस गोदाम से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया।’

आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा