रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह : गुजरात में 22 जनवरी को बंद रहेंगे बूचड़खाने

Ads

रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह : गुजरात में 22 जनवरी को बंद रहेंगे बूचड़खाने

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 06:31 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 06:31 PM IST

अहमदाबाद, 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को गुजरात के बूचड़खाने बंद रहेंगे। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग ने राज्य के सभी नगर निगमों और अन्य नगरपालिकाओं के आयुक्तों को पत्र लिखकर उनसे बृहस्पतिवार को बूचड़खानों को बंद करने के अपने आदेश को लागू करने का अनुरोध किया है।

विभाग ने इस पत्र के जरिये अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राम मंदिर में भगवान राम के बाल रूप के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह के समारोहों के मद्देनजर उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरों और कस्बों में स्थित बूचड़खानों को बंद रखा जाए।

राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुई थी।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश