रांची, 21 जनवरी (भाषा) झारखंड की रांची पुलिस ने बुधवार को बरामद किए गए 93 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, ये मोबाइल फोन ‘ऑपरेशन मुस्कान’ नामक विशेष अभियान के तहत शहर और ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा बरामद किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा ने बताया, “हमनें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से 93 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल या तो गुम हो गए थे या चोरी हो गए थे। शिकायतकर्ताओं द्वारा दर्ज मामलों के आईएमईआई नंबर और अन्य विवरणों का सत्यापन करने के बाद पुलिस इन्हें उनके वास्तविक मालिकों को लौटा रही है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस ये उपकरण इसलिए बरामद कर पाई क्योंकि शिकायतकर्ताओं ने समय पर केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर मामले दर्ज कराए थे। इसके अलावा, कई मोबाइल ‘फाइंड माय डिवाइस’ प्रक्रिया के जरिये भी बरामद किए गए।
एसपी ग्रामीण प्रवीण पुष्कर ने बताया, “तिरानवे मोबाइल में से 42 ग्रामीण इलाकों और 51 शहर से बरामद किए गए।”
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश