कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में इमारत में आग

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में इमारत में आग

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कोलकाता 20 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में बृहस्पतिवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गयी।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

इमारत में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़िया घटनास्थल पर पहुंची।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

घटनास्थल पर पहुंचे बंगाल के अग्निशमन विभाग के मंत्री सुजीत बोस ने कहा, ‘ हमारे अधिकारी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं।’

भाषा

रवि कांत पवनेश

पवनेश