नोएडा, सात सितंबर (भाषा) थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 67 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास रविवार देर रात चलती कार में आग लग गई। कार के चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। कार पूरी तरह से जल गई।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बलराम रविवार की रात अपनी टैक्सी लेकर गढ़ी गोल चक्कर व ट्रांसपोर्ट नगर के बीच से गुजर रहे थे। तभी चलती कार में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि पल भर में ही कार आग का गोला बन गई। कार चला रहे बलराम ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
भाषा सं आशीष
आशीष