राजस्थान के उदयपुर और डूंगरपुर में आग,12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला…

राजस्थान के उदयपुर और डूंगरपुर में आग,12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला : Fire in Rajasthan's Udaipur and Dungarpur, 12 children rescued safely...

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 05:35 AM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 05:35 AM IST

नई दिल्ली । डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनआईसीयू में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आग का पता चलते ही एनआईसीयू में भर्ती सभी 12 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। दमकल की 3 गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से एनआईसीयू वार्ड के उपकरण जल गए।

यह भी पढ़े : नम्रता मल्ला के इस वीडियो ने बढ़ाया तापमान, देख देखकर आहें भर रहे फैंस 

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में तीसरी मंजिल पर नया एनआईसीयू वार्ड है। एनआईसीयू में शनिवार देर शाम आग लग गई। उस वक्त एनआईसीयू में 12 नवजात भर्ती थे। वार्ड में उसके साथ कुछ रिश्तेदार भी थे। वार्ड में स्टाफ भी ड्यूटी पर था। इसी दौरान वार्ड में अचानक आग लग गई। वार्ड से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख वार्ड में मौजूद परिजनों ने शोर मचा दिया।

यह भी पढ़े : IPL 2023: ये है मुंबई इंडियंस का नया यॉर्कर किंग, ले ली जसप्रीत बुमराह की जगह, थर्राने लगे बल्लेबाज!

इसके बाद वार्ड में अफरातफरी मच गई। स्टाफ ने पहले नवजातों को बाहर निकाला। इसके बाद परिजन भी अपने बच्चों को लेकर बाहर चले गए। आग की लपटों के साथ वार्ड से धुआं उठने लगा। अस्पताल का एक अन्य स्टाफ भी दौड़ता हुआ आया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर समेत कई डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंच गया। डूंगरपुर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं, अस्पताल स्टाफ ने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक एनआईसीयू वार्ड के सभी उपकरण जलकर खाक हो गए। आग की यह घटना वार्ड के सेंट्रल एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण बताई जा रही है।

यह भी पढ़े :  पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया प्लान, विधानसभा चुनावों के लिए इस तरह तय होंगे उम्मीदवार