Fire in Three Star Hotel: थ्री स्टार होटल में अचानक लगी भीषण आग, इधर-उधर भागते दिखे लोग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड…
Fierce fire in three star hotel उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को देर रात आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है।
breaking shivpuri
Fierce fire in three star hotel: वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को देर रात आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। वाराणसी के श्री नगर कॉलोनी में एक थ्री स्टार होटल में भीषण आग लग जाने से पूरे होटल में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद से लोग इधर- उधर भागते दिखे। फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
Fire breaks out at 3-star hotel in UP's Varanasi, no casualties
Read @ANI Story | https://t.co/uRVKYApjTv#fire #Varanasi #hotel pic.twitter.com/75P7uxGd4I
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2023
आग की चपेट में आया पूरा होटल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होटल में आग की घटना की वीडियो एक्स पर पोस्ट की गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटों से पूरा होटल घिरा हुआ है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश करती नजर आ रही है।
लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
पांच मंजिला होटल के तीन मंजिल तक देर रात आग लगी है। आग की लपटों से पूरी इमारत घिरी हुई हैं। घटना के बाद आनन-फानन होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल होटल के अंदर किसी के भी फंसे होने की सूचना नहीं है।
Read more: तारक मेहता…की Sonu Bhide का sexy video viral, ऐसी हालत में देख बंद कर लेंगे आंखे
किसी से घायल होने की सूचना नहीं
Fierce fire in three star hotel: वहीं घटना की जानकारी के बाद डीसीपी काशी, एसीपी दशाश्वमेध भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला लक्सा थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी का है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद। आग बुझाने का काम चल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्थानीय लोगों के हवाले बताया कि फायर ब्रिगेड एक घंटे से ज्यादा की देरी के बाद मौके पर पहुंची है।

Facebook



