इमारत की नौंवी मंजिल पर आग लगी, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला

इमारत की नौंवी मंजिल पर आग लगी, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 11:26 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 11:26 PM IST

जयपुर, दो अगस्त (भाषा) राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी इमारत की नौंवी मंजिल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसके बाद इमारत से 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

थानाधिकारी मदन लाल ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी की एक इमारत की नौंवी मंजिल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर अग्निशमन कर्मियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया और आग में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ना ही कोई जख्मी हुआ है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत में 12 मंजिल हैं।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया तथा वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भाषा कुंज नोमान

नोमान