चलती ट्रेन में लगी आग! धू-धू कर जलने लगा जन शताब्दी एक्सप्रेस का डिब्बा, मची अफऱातफरी

चलती ट्रेन में लगी आग! धू-धू कर जलने लगा जन शताब्दी एक्सप्रेस का डिब्बा, मची अफऱातफरी

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 09:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई, जिससे अफऱातफरी मच गई है, जानकारी के मुताबिक ट्रेन के सी-5 कंपार्टमेंट में आग लग गई, घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक जगहों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फिर से सख्ती के निर्देश, प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को…

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ये जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में आग लग गई, घटना दिल्ली से देहरादून जाने के क्रम में कांसरो इलाके में घटी है। फिलहाल घटना में किसी के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन जिलों में सोमवार से लग सकता है नाइट कर्फ्यू, दुकानों क…

रेलगाड़ी के रुकते ही डिब्बे में मौजूद यात्री बाहर निकल आए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े इस (सी 5) कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग किया। गनीमत रही कि इस बीच किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी मौजूद है।