बेंगलुरु, 26 मई (भाषा) कर्नाटक में दवा-प्रतिरोधी मिर्गी का इलाज करने के लिए पहली लक्षित ‘डीप ब्रेन स्टिमुलेशन’ (डीबीएस) सर्जरी हाल में बेंगलुरु स्थित एक अस्पताल में की गई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।
यह सर्जरी बन्नेरघट्टा रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ रघुराम जी. की अगुवाई में की गई है।
डॉ रघुराम ने बताया कि 21-वर्षीय मरीज़ यमन का नागरिक था और उसे 12 साल से ज्यादा वक्त से दौरे पड़ते थे।
डॉक्टर ने कहा कि मरीज़ को ऑपरेशन के चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसमें शानदार सुधार देखने को मिला है तथा सर्जरी के बाद उसे कोई दौरा नहीं पड़ा है।
उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुरुप्रसाद होसुरकर ने सहायता प्रदान की।
रघुराम ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि डीबीएस एक सटीक और नाजुक प्रक्रिया है।
रघुराम ने कहा कि सर्जरी के दौरान बारीक तारों (इलेक्ट्रोड्स) को मस्तिष्क के अंदर एक खास हिस्से में लगाया गया जो मिर्गी के दौरों (सीजर्स) को नियंत्रित करने में मदद करता है।
उनके मुताबिक, इसके बाद बारीक तारों को मस्तिष्क के पेसमेकर के समान एक छोटे, बैटरी चालित उपकरण से जोड़ा गया और इसे छाती में त्वचा के नीचे लगाया गया।
डॉक्टर ने कहा कि यह उपकरण ऐसे इलेक्ट्रिकल संकेत भेजता है जो दौरे उत्पन्न करने वाली मस्तिष्क की असामान्य गतिविधि को रोकने में मदद करता है।
भाषा
नोमान सुरेश
सुरेश