ईटानगर, 13 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने राज्य में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आगामी पंचायत और नगरपालिका चुनावों में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने युवाओं को अफवाहों से सतर्क रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को ‘समाज का भविष्य’ बताते हुए मताधिकार के साथ जुड़ी जिम्मेदारी को समझने का आह्वान किया।
मीन ने शुक्रवार शाम अपने आवास पर नामसाई जिले के लेकांग क्षेत्र के युवाओं से बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य सरकार युवाओं के लिए अवसर सृजित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का उल्लेख किया और 2024-25 को ‘युवाओं का वर्ष’ घोषित किए जाने की जानकारी दी।
शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाता जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को नगरपालिका और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।
भाषा यासिर खारी
खारी