नोएडा, 16 जनवरी (भाषा) थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 6 में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेटाशीट आदि बरामद की गई हैं। आरोप है कि ये लोग बैंक से लोन दिलवाने और रियल स्टेट में निवेश आदि के नाम पर ठगी करते थे।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सेक्टर 6 के डी- ब्लॉक में स्थित एक कॉल सेंटर पर आज तड़के छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मनीष, राकेश, शुभम, अर्जुन और शहजाद है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेटाशीट आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी बैंक से लोन दिलवाने तथा रियल स्टेट में निवेश के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कई लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।
भाषा सं
मनीषा
मनीषा