Mungeli Rice Mill Raid: छत्तीसगढ़ में सरकारी धान पर डाका! इस जिले में इतने हजार क्विंटल धान जब्त, 14 राइस मिल किए सील

Mungeli Rice Mill Raid: छत्तीसगढ़ में सरकारी धान पर डाका! इस जिले में इतने हजार क्विंटल धान जब्त, 14 राइस मिल किए सील

  • Reported By: Sourabh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 04:27 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 04:31 PM IST

Mungeli rice mill raid/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धान घोटाले का भंडाफोड़
  • 19 राइस मिलों पर छापा
  • 14 राइस मिलों पर ताले

मुंगेली: Mungeli Rice Mill Raid:  मुंगेली जिले में विभिन्न राइस मिलों पर छापामार कार्रवाई की गई है, जिसमें कस्टम मिलिंग में गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं। प्रशासन द्वारा कुल 19 राइस मिलों में छापा मारा गया, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया है। इस दौरान 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है।

मुंगेली में 19 राइस मिलों पर छापा (Mungeli rice mill sealing)

Mungeli Rice Mill Raid:  यह कार्रवाई राज्य आईसीसीसी से प्राप्त अलर्ट और मुख्य सचिव विकासशील के निर्देश पर की गई। कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। जांच के दौरान ओवरलोडिंग और रीसाइक्लिंग जैसी गंभीर गड़बड़ियाँ सामने आईं। मुंगेली के उपलेटा राइस मिल, नवागांव घुठेरा रोड स्थित नेशनल दाल मिल, पंडरिया रोड स्थित वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, जैन राइस इंडस्ट्रीज और नवकार दाल उद्योग में कस्टम मिलिंग में अनियमितता पाई गई। इन मिलों से 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया।

राइस मिल माफिया पर बड़ी कार्रवाई (rice mill scam Chhattisgarh)

Mungeli Rice Mill Raid:  इसके अलावा नवागढ़ रोड स्थित दीपक राइस इंडस्ट्रीज और दीपक मिलिंग इंडस्ट्रीज में 198 क्विंटल से अधिक धान की कमी पाई गई, जबकि लोरमी रोड स्थित एसएस फूड में 1761 क्विंटल से अधिक धान कम मिला। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 19 राइस मिलों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया है।

Mungeli Rice Mill Raid:  गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मिलर्स द्वारा समितियों से धान उठाव का कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए आईसीसीसी कमांड सेंटर का गठन किया गया है। यह सेंटर धान परिवहन में लगे वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक करता है।यदि कोई वाहन धान उठाने के बाद अधिक समय तक एक ही स्थान पर रुकता है, मार्ग बदलता है या निर्धारित क्षमता से अधिक धान का परिवहन करता है, तो इसकी सूचना कमांड कंट्रोल पोर्टल पर ऑनलाइन प्रदर्शित होती है। इसके बाद जिला स्तर पर अधिकारी मौके पर जांच करते हैं।

यह भी पढ़ें

"Mungeli rice mill raid" क्यों की गई और इसका उद्देश्य क्या है?

यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग में अनियमितताओं, ओवरलोडिंग और रीसाइक्लिंग जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए की गई। राज्य आईसीसीसी से मिले अलर्ट के आधार पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की।

"Mungeli rice mill raid" में कितनी राइस मिलों पर कार्रवाई हुई?

मुंगेली जिले में कुल 19 राइस मिलों पर छापा मारा गया, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया और 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया।

"Mungeli rice mill raid" में आईसीसीसी की क्या भूमिका है?

आईसीसीसी कमांड सेंटर के जरिए धान परिवहन वाहनों की GPS ट्रैकिंग की जाती है। मार्ग बदलने, ओवरलोडिंग या लंबे समय तक रुकने पर अलर्ट मिलता है, जिसके बाद जिला प्रशासन मौके पर जांच करता है।