Five killed, 10 injured as minibus and unidentified vehicle collide in Gujarat

सड़क हादसा: तेज रफ्तार दो वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर, पांच की मौत, 10 घायल

गुजरात में मिनीवैन और अज्ञात वाहन की टक्कर, पांच लोगों की मौत, 10 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 9, 2022/9:16 am IST

अहमदाबाद,  (भाषा) गुजरात में अहमदाबाद जिले के ढोलका कस्बे के निकट एक मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: 2 साल से स्थानीय निकायों में नहीं है जनप्रतिनिधियों की सरकार, सरपंच हो रहे लामबंद

ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कुछ लोग वैन में सवार होकर वडोदरा से बोटाद जिले के एक मंदिर जा रहे थे, तभी राज्य के एक राजमार्ग पर शनिवार शाम यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तेज गति से चल रही मिनीवैन ने एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 10 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।’’

यह भी पढ़ें: पशुपतिनाथ धर्मशाला में अवैध रूप से चल रहा था होटल, मामले की जांच के लिये समिति गठित

मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में वैन का चालक भी शामिल है। पुलिस अभी उस वाहन की पहचान नहीं कर पाई है, जिसे वैन ने टक्कर मारी थी।

यह भी पढ़ें: Social Media पर बदमाश गैंग, हथियारों के साथ फोटो कर रहे Upload, बदमाशों को युवा कर रहे Follow

पुलिस ने बताया कि हताहतों की आयु 27 से 48 वर्ष के बीच है।