अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले

अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, 23 जून (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड महामारी के पांच और मरीज़ मिलने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 10,108 पहुंच गए।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि तीन नए मरीज़ हाल में यात्रा करके लौटें हैं जबकि दो मरीज संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

द्वीप समूह में बुधवार को आठ मामले सामने आए थे।

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की तादाद 34 है जबकि 9,945 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। महामारी के कारण अबतक 129 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। प्रशासन ने अबतक 7.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की है। वहीं 3.4 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा