Road Accident News today: एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident News today: एक ही दिन में दो अलग अलग सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 04:40 PM IST

India Pakistan Tension/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाएं
  • ट्रक चालकों की लापरवाही
  • 15-20 मिनट में हुई दुर्घटनाएं

ओंगोल: Road Accident News today आंध्र प्रदेश के ओंगोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना तड़के करीब 4:50 बजे ओंगोल ईस्ट बाईपास के पास हुई, जब टायर पंक्चर होने के कारण लेन एक पर खड़े एक ट्रक को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक और दो खलासियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण एक किलोमीटर से अधिक लंबा यातायात जाम लग गया।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

Road Accident News today पुलिस ने बताया कि इसके तुरंत बाद, एक हार्वेस्टर वाहन ने एक पोल्ट्री वाहन को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, यातायात जाम के कारण खड़े एक ट्रक को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें गुंटूर जिले के छह यात्री सवार थे। यह कार अमरावती से तिरुपति जा रही थी। पुलिस ने बताया कि एक दूसरे ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिससे कार दो भारी वाहनों के बीच में फंस गई।

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक आर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘यह पूरा घटनाक्रम 15-20 मिनट के भीतर हुआ। हमें संदेह है कि ट्रक चालकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और सड़क पर उचित रोशनी और लेन मार्किंग का अभाव था।’’ उन्होंने बताया कि ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है।

"आंध्र प्रदेश के ओंगोल में हुई सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोग मारे गए?"

आंध्र प्रदेश के ओंगोल में हुई सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

"ओंगोल सड़क दुर्घटना की वजह क्या थी?"

ओंगोल में हुई सड़क दुर्घटना का कारण टायर पंक्चर होने के बाद एक ट्रक के खड़े होने और उस पर पीछे से टक्कर मारने से शुरू हुआ। इसके बाद एक और दुर्घटना हुई, जब हार्वेस्टर ने पोल्ट्री वाहन को टक्कर मार दी। इसके अलावा, यातायात जाम के कारण अन्य वाहन भी एक-दूसरे से टकराए।

"क्या पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है?"

पुलिस ने ट्रक चालकों को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।