दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में युवक की हत्या के आरोप में तीन किशोरों समेत पांच लोग पकड़े गए

दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में युवक की हत्या के आरोप में तीन किशोरों समेत पांच लोग पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 08:55 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में बदला लेने के लिए 20 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में तीन किशोरों सहित पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित करन यहां भलस्वा डेयरी इलाके में पानी की पाइपलाइन के पास गंभीर रूप से घायल हालत में शनिवार को मिला और उसे बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण रंजिश हो सकती है तथा आरोपियों में से एक समीर से करन का विवाद और प्रतिद्वंद्विता थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्पताल द्वारा करन की मौत की सूचना दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। मृत युवक के एक दोस्त और प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि करन को कुछ लोग जबरन उसके ई-रिक्शा में ले गए थे और बाद में वह घायल अवस्था में मिला।’’

पुलिस की एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई और सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद समीर (20) और सुलेमान (20) के रूप में हुई है। इस मामले में 14 से 16 साल की उम्र के तीन किशोरों को भी पकड़ा गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि करन कुछ समय से समीर और एक किशोर को परेशान कर रहा था तथा धमका रहा था। उसने कथित तौर पर उनके बीच झगड़ा भड़काने की भी कोशिश की थी। इसी रंजिश को लेकर समूह ने बदला लेने की साजिश रची।’’

पुलिस ने बताया कि आठ नवंबर को समीर ने करन को बातचीत करने के बहाने दुर्गा चौक बुलाया। पुलिस ने बताया कि करन के पहुंचने पर आरोपी उसे जबरन पानी की पाइपलाइन के पास एक सुनसान जगह पर ले गए और उससे कथित तौर पर मारपीट की गई।

पुलिस ने बताया कि सुलेमान ने करन की गर्दन पकड़कर उसे दबाया, जबकि अन्य ने उस पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप