संत कबीर नगर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में रविवार को ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खलीलाबाद थाना क्षेत्र के सरिया गांव के पास एक कार, डिवाइडर के निकट एक ट्रक से जा टकरायी और इस हादसे में कार सवार अमरुद्दीन (25), अरमान (27), अफजाल (21), रियाज़ (28) और आस मोहम्मद (45) की मौत हो गई।
मरने वाले सभी लोग देवरिया जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में से अमरुद्दीन और अरमान सऊदी अरब से लौटे थे जबकि बाकी तीन लोग उन्हें लखनऊ से देवरिया लेने गए थे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन