Landslide in Shimla: अचानक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, दहशत में आए लॉ कॉलेज के छात्र, सामने आया चौंका देने वाला वीडियो

Landslide in Shimla: अचानक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, दहशत में आए लोग, सामने आया चौंका देने वाला वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 02:56 PM IST

Landslide in Shimla

This browser does not support the video element.

Landslide in Shimla: हिमाचल प्रदेश। कुदरत कब कहां कहर बनकर बरस पढ़े ये कहा नहीं जा सकता। ताजा मामला आपदा की मार झेल चुके हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां सर्दियों के शुष्क मौसम में भूस्खलन की एक बड़ी घटना देखने को मिली। शिमला ग्रामीण क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत घंडल में एक पांच मंजिला मकान पलभर में भरभराकर गिर गई। शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे के किनारे सोलह मील पर बना यह भवन शनिवार को दिन में ताश के पत्तों की तरह भरभराकर धराशायी हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की जानहानि की खबर नहीं है।

Read More: Ram Mandir VIP Entry Scam: सावधान… एक क्लिक करते ही राम मंदिर में VIP एंट्री नहीं बल्कि खाली हो जाएंगे बैंक अकाउंट, ऐसे बना रहे ठगी का शिकार 

धामी डिग्री कॉलेज की इमारत भी खतरे में

बता दें कि इस मकान में लॉ कॉलेज के छात्र रहते थे। एक हफ्ता पहले दरारों के कारण इस भवन को खाली करवा दिया गया था। कॉलेज भवन में बड़ी दरारें पड़ गई हैं। बताया जा रहा है, कि जमीन की कटिंग की वजह से भवन गिरी है। भवन के गिरने के बाद बालूगंज थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके ध्वस्त होने से इससे सटी धामी डिग्री कॉलेज की इमारत भी खतरे में आ गई है।

Read More: Mirzapur Police Video Viral: पुलिस की गुंडागर्दी… रिक्शा चालक को दी गंदी गालियां, लाठियों से तोड़ी रिक्शे की कांच, फिर जो हुआ… देखें वीडियो 

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि जमींदोज हुए पांच मंजिला भवन में पीजी चल रहा था। इस भवन में लॉ कॉलेज के छात्र रहते थे। भवन में दरार आने पर इसे पूरी तरह से खाली करवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि एनएच से सटे इस क्षेत्र में कई बहुमंजिला भवन बने हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का परिसर भी इसी जगह है। दो साल पहले मानसून सीजन के दौरान यहां नेशनल हाइवे का लगभग 180 फुट हिस्सा टूट गया था। इससे शिमला का राज्य के आठ जिलों से संपर्क टूट गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp