Mirzapur Police Video Viral: पुलिस की गुंडागर्दी… रिक्शा चालक को दी गंदी गालियां, लाठियों से तोड़ी रिक्शे की कांच, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

Mirzapur Police Video Viral: पुलिस की गुंडागर्दी... रिक्शा चालक को दी गंदी गालियां, लाठियों से तोड़ी रिक्शे की कांच, फिर जो हुआ... देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 01:45 PM IST

Mirzapur Police Video Viral: मिर्जापुर। इन दिनों दबंगों के साथ-साथ कुछ कानून के रखवाले भी अपने पोस्ट का का रौब दिखाते हुए लोगों को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां यूपी पुलिस के एक जवान ने न सिर्फ ई-रिक्शा चालक को गाली दी बल्कि रिक्शे में तोड़फोड़ भी की। क्या इन्हें इना हक प्राप्त हो गया है, कि ये एक गरीब के सपनों को चूर-चूर करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते!

Read More:  Lok Sabha Speaker Om Birla: ‘हमने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता, इसलिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदान बढ़ा’- ओम बिरला

दरअसल, यह पूरा मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास का है, जहां पीआरवी-112  में तैनात एक सिपाही राजेश राम द्वारा ई-रिक्शा चालक को गाली देते हुए ई-रिक्शा में लाठियों से तोड़फोड़ किया गया, जिससे उसका ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और सामने का पूरा शीशा टूट गया। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: Shaniwar ke Upay: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, पूरी होगी मनोकामनाएं 

Mirzapur Police Video Viral: हालांकि, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्रता एवं वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आरोपी सिपाही राजेश राम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp